जिला बिलासपुर से विदेश बापिस जाने वाले लोगों का कोविड-19 टीकाकरण 23 जून को होगा
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 21 जून –
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग जो विदेश में पढाई कर रहे हैं व विदेश में सेवारत कर्मचारी हैं और उनको वापिस जाना है, ऐसे कुछ लोगों ने कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक लगाने हेतू निवेदन किया था।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में यह निर्णय लिया है कि ऐसे लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र में बुद्धवार यानि 23 जून को जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज लग चुकी है तथा जिनके 28 दिन पूरे हो चूके हैं उनका कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें -:
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध उन्हें पढाई करने व विदेश में सेवारत कर्मचारी होने का प्रमाणपत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर को दिखाना होगा तभी उन्हें टीका लगवाने का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
उन्होंने बिलासपुर के ऐसे सभी पात्र लोगों से अनुरोध है किया है कि वे अपने प्रमाणपत्रों सहित 23 जून को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर के कार्यालय में आकर सभी औपचारिकताएं पूरी करके टीका लगाकर लाभ उठाएं।
.0.