संकटमोचक बन उमंग ने मध्य प्रदेश की नाबालिक बच्ची को छुड़ाया शिमला के कारोबरी के चुंगल से

0 0
Spread the love
Read Time:2 Minute, 18 Second

 

 

THE NEWS WARRIOR

1 नवंबर, 2020।

 

शिमला 1 नवंबर।  उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव की शिकायत पर शिमला पुलिस ने आज टूटू  के एक मकान से एक 15 वर्षीय मासूम बच्ची को छुड़ाया।  वह एक प्रभावशाली कारोबारी व्यक्ति के घर में घरेलू नौकर की तरह काम करती थी और उसकी बुरी तरह पिटाई की जाती थी।

अजय श्रीवास्तव ने बताया कि  उन्हें किसी ने आज फोन कर बताया कि टूटू में लगभग एक वर्ष से नाबालिग लड़की को घर में गुलामों की तरह रखा गया है।  उसकी बुरी तरह पिटाई किए जाने से उसे शारीरिक और मानसिक चोटें पहुंचती हैं। उन्होंने तुरंत शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला से बात की और बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए कहा।

मोहित चावला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों के भीतर ही उस प्रभावशाली व्यक्ति के घर पर छापा डलवाया और बच्ची को रेस्क्यू कर लिया गया।  ऐसा लगता है कि कार्रवाई मध्य प्रदेश के किसी जिले की रहने वाली है।

पुलिस अब  उसका कोविड टेस्ट कराने के बाद उसे कल जूविनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश करेगी। अजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है बल्कि इसके पीछे मानव तस्करी का बड़ा रैकेट हो सकता है।  उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस समूचे मामले को मानव तस्करी के दृष्टिकोण से देखा जाए ताकि असली अपराधियों का पता चल सके।

उन्होंने कहा कि पहले भी हिमाचल में नाबालिग लड़कियां मानव तस्करी के जरिए लाई जाती रही हैं। लेकिन आम तौर पर पुलिस उन्हें साधारण अपराध मानकर  कार्रवाई करती है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

5 नवम्बर को CM घुमारवीं दौरे पर मिनी सचिवालय सहित 182.61करोड़ की देंगे सौगात

Spread the love    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  *घुमारवीं में पांच नवंबर को मुख्यमंत्री का दौरा  *182 .61 करोड़ के करेंगे शिलान्यास  *घुमारवीं में मिनी सचिवालय , मुख्यमंत्री लोक भवन  सहित डिग्री कॉलेज में साइंस ब्लाक, ई-लायब्रेरी  *अपग्रेड दधोल-लदरौर रोड , THE NEWS WARRIOR  03 -11 -2020  घुमारवीं    मुख्यमंत्री जय […]

You May Like