Read Time:1 Minute, 17 Second
पीटीए शिक्षकों की गलत नियमितीकरण के खिलाफ याचिका मंजूर
The News Warrior -: शिमला
प्रदेश सरकार ने इसी हफ्ते राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 10160 पीटीए , पैट और पैरा शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा दिया देते हुए इन शिक्षकों के नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए थे ।। जिसके तहत 6799 पीटीए ,3264 पैट और 97 पैरा शिक्षक नियमितीकरण कर दिए थे ।। परंतु आज इनमें पी टी ए के 6799 टीचरों को झटका लगा है हाईकोर्ट में पीटीए की नियमितीकरण के खिलाफ एक याचिका दायर कर दी गई है जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है और को नोटिस जारी कर दिए हैं I अब पीटीए शिक्षकों का भविष्य हाईकोर्ट के फैसले पर तय होगा I अभी पीटीए शिक्षक 10 सालों से चली आ रही कानूनी लड़ाई के बाद सरकार के इस फैसले से खुशी ही मना रहे थे कि उनके लिए एकाएक यह एक जोरदार झटका लग गया I