निजी स्कूलों की मनमानी पर, छात्र अभिभावक मंच का शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन
शिमला – राजधानी शिमला में निजी स्कूलों की मनमानी पर छात्र अभिभावक मंच द्वारा निजी स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। मंच द्वारा शिक्षा निदेशालय के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। मंच द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी और किताबों पर मनमानी कीमतें वसूलने के आरोप लगाए गए हैं और इन्हें रोकने की मांग की गई है। छात्र अभिभावक मंच द्वारा शिक्षा निर्देशक को ज्ञापन सौंप कर निजी स्कूलों पर लगाम लगाने का अनुरोध किया गया। निजी स्कूलों द्वारा मांगी जा रही है अतिरिक्त फीस पर भी रोक लगाने की बात कही गई। छात्र अभिभावक मंच द्वारा यह बताया गया कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे।
छात्र अभिभावक मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी और उनकी निजी स्कूलों के साथ मिलीभगत के कारण निजी स्कूल एक बार फिर मनमानी पर उतर आए हैं। स्कूलों द्वारा मनमानी फीस ली जा रही है और विभागों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। परीक्षाओं के नाम पर निजी स्कूल अधिक वसूल कर रहा है। किताबों की मनमानी कीमत में बताकर अभिभावकों को लूट रहा है। जो किताबें ₹50 में उपलब्ध है इसके ₹150 लिए जा रहे हैं। यह सब सरकार और निजी स्कूलों की मिलीभगत का नतीजा है।
यह भी पढ़े – कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बिलासपुर दौरा, यहां होगी जनसभा संबोधित
मंच निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए विशेष कानून बनाने की मांग कर रहा है। सरकार द्वारा इस को लेकर सुझाव भी मांगे गए थे लेकिन इस पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में PTA का गठन नहीं किया जा रहा है। यदि सरकार और शिक्षा विभाग की स्कूलों पर कोई एक्शन नहीं लेता है तो मंच द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।