THE NEWS WARRIOR
04/04/2022

लगातार बढ़ती जा रही मँहगाई की मार, लोग परेशान

पट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी

मँहगाई ने निकाले आम जन के आंसू

हिमाचल प्रदेश:-

देश के साथ प्रदेश में भी लगातार मँहगाई की मार बढ़ती जा रही हैं। जिसका सीधा असर लोगों की जेब परदेखा  जा सकता हैं। जहां लगातार बढ़ता हुआ तापमान आम लोगों को परेशान रहा है वहीं दूसरी तरफ मँहगाई भी पीछे नहीं है। एक के बाद एक झटके लगते ही जा रहें हैं। पट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जहां एक तरफ नहीं थम रहा वहीं दूसरी तरफ महीने के शुरूआत से ही कमर्शियल सिलेंडर ने भी बड़ी उछाल मारी है।

पट्रोल और डीजल

पट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला नहीं थम रहा। 14 दिन के भीतर 12वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। आज  पेट्रोल और डीजल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च से लगातार जारी है। इस दौरान मात्र दो दिन कीमतें नहीं बढ़ी अन्‍यथा रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अब तक 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश में आज पेट्राेल 103.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा स्‍पीड पेट्रोल का 105.64 रुपये प्रति लीटर नया दाम है।

एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी