Read Time:1 Minute, 29 Second
the news warrior
17 फरवरी 2023
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री के रूसा 2013-15 बैच के छात्रों को अधूरी डिग्री पूरी करने का विशेष मौका दिया है । कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने मंजूरी दे दी है। इस विशेष मौके के तहत बीए , बीएससी , बीकॉम और शास्त्री कोर्स के छात्रों को परीक्षा देने का विशेष मौका दिया गया है ।
यह भी पढ़ें : नए राजपाल के स्वागत की तैयारियां , आज पहुंचेंगे शिमला , कल करेंगे शपथ ग्रहण
मार्च अप्रैल में होंगी परीक्षाएँ
इस विशेष मौके के तहत डिग्री पूरी करने के लिए छात्र 28 फरवरी तक www.hpuniv.ac.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसके बाद लेट फीस यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार ली जाएगी। इसके लिए 5 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर फीस रखी गई है। इन छात्रों की परीक्षाएँ मार्च – अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएंगी ।