0
0
Read Time:39 Second
हिमाचल: रोहडू से रिकांगपिओ जा रही HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त…18 यात्री घायल
शिमला
जिला शिमला के समरकोट के नजदीक क्षेत्र सेरी नाला में रोहडू से रिकांगपिओ जा रही HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है और सभी घायलों को 108 द्वारा सिविल अस्पताल रोहडू ले जाया गया। हादसे में बस में बैठे 18 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।