0
0
Read Time:54 Second
आईएएस अधिकारी तोरूल एस. रवीश ने सम्भाला एडीसी का कार्यभार
बिलासपुर 2 सितम्बर:- एडीसी तोरूल एस. रवीश ने बिलासपुर में एडीसी का
कार्यभार सम्भाल लिया। वह 2016 बैच की आईएएस अधिकारी है तथा चण्डीगढ़ की
रहने वाली है। उन्होंने अक्तूबर, 2018 से फरवरी, 2019 तक करसोग में खण्ड
विकास अधिकारी के पद सेवाएं दी। उसके उपरांत फरवरी, 2019 से अगस्त, 2020
तक अम्ब में बतौर एसडीएम के पद पर रही।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला में लोगों को कोविड-19 के बारे में
जागरूक करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के
संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।