राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज देश के कई राज्यों के राज्यपालों में बदलाव करते हुए राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है और बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। 23 अप्रैल 1954 को गोवा के पणजी में जन्मे आर्लेकर गोवा विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं अलीगढ़ बचपन से ही आर एस एस से जुड़े रहे और 1989 में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए । प्रदेश के राज्यपाल के कार्य सीमा पर नजर डालें तो अब तक रहे 20 राज्यपालों में से केवल तीन ही राज्यपाल ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया । प्रदेश के सबसे पहले राज्यपाल एस चक्रवर्ती 1971 से 1977 तक इस पद पर कार्य किया और विष्णु सदाशिव कोकजे जो 2003 से 2008 तक प्रदेश के राज्यपाल रहे 5 साल तक राज्यपाल के पद पर कार्य पूरा करने वाली तीसरी राज्यपाल उर्मिला सिंह है जो 2010 से 2015 तक हिमाचल की राज्यपाल रही ।
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बने हिमाचल के 21वें राज्यपाल
Read Time:1 Minute, 29 Second