जननायक अटल की दूरदर्शी सोच

0 0
Spread the love
Read Time:6 Minute, 21 Second

जननायक अटल की दूरदर्शी सोच

क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीय मैं !

संघर्षपथ पर जो मिले, यह भी सही वह भी सही !

वरदान नहीं माँगूँगा, हो कुछ भी पर हार नहीं मांनूगा !

 

अपनी इन्ही पंक्तियों को सार्थक करते हुए निडरता से संघर्ष करते हुए भारतीय जनता पार्टी को दो सीटों से सत्ता तक पहुँचाया और पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने जिन्होंने सफलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूरा किया था !

आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुणयतिथि है 16 अगस्त, 2018 को वाजपेयी का निधन हो गया था !

अटल बिहारी वाजपेयी की पहचान एक दूरदर्शी नेता की रही, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए कई ऐसे काम किया, जिनसे देश के विकास को नई गति और दिशा मिली। ऐसे ही कुछ प्रमुख काम का नीचे जिक्र किया गया है।.

आज उनकी कुछ योजनाओं को याद करें !

 

स्वर्ण चतुर्भुज योजनाः

फोटो इन्टरनेट से लिया गया है

 

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की जरुरत को अटल जी ने काफी पहले ही समझ लिया था। यही वजह रही कि जब उनकी सरकार सत्ता में आयी तो उन्होंने महत्वकांक्षी स्वर्ण चतुर्भुज योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत अटल जी ने देश के चार बड़े महानगरों चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई को सड़क मार्ग से जोड़ने की योजना बनायी।

औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से यह योजना क्रांतिकारी साबित हुई। इसी योजना का असर है कि आज देश के छोटे-बड़े गांव और शहर सड़कों से जुड़ गए हैं और देश में सड़कों का जाल बिछ गया है।

 

निजीकरण को गति देने के लिए बनाया अलग मंत्रालयः

 

देश में उदारीकरण लागू करने का श्रेय नरसिम्हा राव को जाता है, लेकिन इसे गति देने का काम अटल जी की सरकार में हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में निजीकरण को गति देने के उद्देश्य से एक अलग विनिमेश मंत्रालय का गठन किया।

 

 

 

 

 

संचार तकनीक को बढ़ावाः

फोटो इन्टरनेट से लिया गया है

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में दूरसंचार नीति के तहत रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पेश किया गया। इससे दूरसंचार कंपनियों को खासी मदद मिली। साल 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी ने बीएसएनएल के एकाधिकार को समाप्त करते हुए देश में नई टेलीकॉम नीति लागू की। इस नीति का ही असर रहा कि देश में संचार तकनीक को काफी बढ़ावा मिला।

 

सर्वशिक्षा अभियान की शुरुआतः

फोटो इन्टरनेट से लिए गए हैं

 

देश में शिक्षा की दर बढ़ाने और इसे सर्व सुलभ बनाने के उद्देश्य से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने साल 2001 में सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की। इस योजना के तहत 6 से 14 साल के बच्चों को मुफ्त प्राथमिक शिक्षा की सुविधा दी गई।

 

पोखरण में परमाणु परीक्षणः

फोटो इन्टरनेट से लिए गए हैं

 

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में ही मई 1998 को पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया। इस परमाणु परीक्षण के साथ ही देश परमाणु शक्ति संपन्न देशों में शुमार हो गया। हालांकि सरकार पर इस परीक्षण को ना करने का काफी दबाव था। इसके बावजूद अटल जी की सरकार ने परीक्षण करने का साहसिक फैसला किया। हालांकि इसके चलते देश को कई प्रतिबंधों से गुजरना पड़ा।

 

गैर कांग्रेसी सफल प्रधानमंत्री -:

 

अटल बिहारी वाजपेयी गैर कांग्रेसी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सफलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूरा किया था I वाजपेयी ने साल 1998 से लेकर साल 2004 तक एनडीए की सरकार का नेतृत्व किया। अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के पहले नेता हैं, जो प्रधानमंत्री बने। अटल बिहारी वाजपेयी कुल तीन बार सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे और प्रधानमंत्री नियुक्त हुए। सबसे पहली बार वह साल 1996 में पीएम बने, लेकिन सिर्फ 13 दिनों तक ही पद पर रहे। इसके बाद अटल जी 1998 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने और 1999 तक इस पद पर बने रहे। तीसरी बार अटल बिहारी वाजपेयी साल 1999 से लेकर 2004 तक प्रधानमंत्री चुने गए और इस बार उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा भी किया।

 

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को है और इस दिन को गुड गवर्नेंस डे के रुप में मनाया जाता है। साल 2014 में अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी अपने राजनैतिक करियर में 10 बार लोकसभा सांसद चुने गए, वहीं 2 बार वह राज्यसभा सांसद रहे।

 

भारत रत्न श्रदेय अटल बिहारी वाजपेयी को द न्यूज़ वारियर का शत शत नमन

 

मनीष गर्ग

चीफ एडिटर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

2022 के चुनावों में तीसरे मोर्चे का भविष्य

Spread the love जब जब भी चुनाव नजदीक आते हैं तो अन्य प्रदेशों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी राजनैतिक आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु छटपटाए कुछ राजनीतिक नेता नए नए शिगूफे छोड़ने शुरू कर देते हैं ।  ये बहुतायत वो राजनीतिक नेता होते हैं जो बीजेपी या कांग्रेस पार्टियों […]