अलका लांबा बोली : सिद्धू का राजनीतिक सफर पूरा अब कपिल शर्मा शो में चले जाये ?
शिमला – पंजाब में गरमाई सियासत के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने जहां पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है जिससे एक बार फिर खलबली मच चुकी है। हालांकि इस विषय पर कांग्रेस के बड़े नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने शिमला में सिद्धू को नसीहत दे दी है। शिमला में उन्होंने कहा कि “सिद्धू का राजनीतिक समय पूरा हो चुका है अब उन्हें कपिल शर्मा शो में चले जाना चाहिए राजनीति उनके बस की बात नहीं है”
अलका लांबा बोली राजनीति एक गंभीर विषय है लेकिन सिद्धू इसको पकड़ नहीं पा रहे , इसके आगे उन्होंने कहा कि वह तो किसी पार्टी को भी नहीं पकड़ पा रहे उनको मुंबई में कपिल शर्मा मिस कर रहे हैं तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा किया था लेकिन वह उस पर भी खरे नहीं उतरे। हालांकि यह सब कहने के बाद अलका लांबा ने कहा कि यह मेरे व्यक्तिगत विचार है।