राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर जिला टीम का चयन 26 को
आगामी 2 से 5 अक्टूबर तक मंडी में होने वाली राज्य स्तरीय मास्टर्ज़ बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिलासपुर जिला की बैडमिंटन टीम का चयन 26 सितंबर (रविवार को कहलूर खेल परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बिलासपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता तथा महासचिव विभोर शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन विभिन्न आयु वर्गों में किया जाएगा । ये वर्ग 35 वर्ष से अधिक, 40 वर्ष से अधिक, 45 वर्ष से अधिक, 50 वर्ष से अधिक, 55 वर्ष से अधिक, 60 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ियों के लिए हैं ।
चयन प्रक्रिया इंडोर हॉल में सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने इच्छुक बैडमिंटन खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वे बैडमिंटन किट में इनडोर हॉल पहुंचे। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सिंगल्स के लिए ट्रायल शुल्क ₹200 तथा डबल की जोड़ी के लिए ₹300 रखा गया है। बिलासपुर जिला बैडमिंटन संघ के एम सी गुप्ता की अध्यक्षता में बनी चयन समिति में बैडमिंटन खिलाड़ी संजीव गौतम, दीपक शर्मा, नवीन वात्सयायन, निशांत भारद्वाज शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़े – Petrol-Diesel Price : डीजल की कीमतों में उछाल, यह है आपके शहर में भाव