हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, विभाग ने लोगों से ये अपील
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी बारिश और बर्फबारी के चेतावनी के बीच प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रविवार सुबह से ही बारिश की तेज बौछारें पड़ रही है। राजधानी शिमला की बात करें तो राजधानी में सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है वही ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है जिससे क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई है कांगड़ा जिला के आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है वही धौलाधार की पहाड़ियों पर बारिश के बाद हल्का हिमपात हुआ है जिस कारण क्षेत्र में ठंड बढ़ी है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के जिला कुल्लू मंडी कांगड़ा चंबा सोलन बिलासपुर सिरमौर शिमला किन्नौर में 17 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि हमीरपुर और येलो अलर्ट जारी हुआ है 18 अक्टूबर तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है मौसम विभाग द्वारा पर्यटकों और आम जनता को सुरक्षा उपाय के साथ सावधानी बरतनी के लिए कहा गया है।