केन्द्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अब भाजपा शासित राज्य में पेट्रोल के दाम 8 रुपए व डीजल के 9रूपए घटाए
केंद्र के बाद और अधिक राहत देते हुए कुछ और भाजपा शासित राज्यों ने पेट्रोल पर 8.7और डीजल पर 9.52 रुपए वेट घटाया है । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और पुदुचेरी में भी कटौती की गई है । उपचुनाव के नतीजों के बाद केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल पर 5रुपए और डीजल पर 10 रुपए सीमा शुल्क पर घटाने का एलान किया था फिर 22 प्रदेशों ने भी अलग अलग अनुपात में वैट दरें घटाई है।
सीमाशुल्क कटौती के बाद अतिरिक्त कटौती उत्तराखंड में सबसे कम है क्योंकि यहां पर कर सबसे कम है । लद्दाख में यह सबसे अधिक है। पेट्रोल पर सीमाशुल्क से ऊपर उत्तराखंड में प्रति लीटर 1.97रुपए और लद्दाख मे 8.70रुपए तक की अतिरिक्त कटौती होती है। इसी तरह डीजल मे वैट घटने से उत्तराखंड मे कीमत 1.75 लीटरऔर लद्दाख में 9.52 रूपए कम होगी ।
इसी तरह हिमाचल में एक्ससाइज ड्यूटी व वैट कम होने से बृहस्पतिवार रात 12 बजे से पेट्रोल 12 और डीजल 17 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है शिमला में पेट्रोल 95.76 और डीजल 80.34 रुपए प्रति लीटर बिका ।इन राज्यों ने घटाया वैट वैट में कटौती करने वाले राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों में कर्नाटक, पुदुचेरी, मिंजोरम , अरुणाचलप्रदेश , मणिपुर , नागालैंड, त्रिपुरा , असम , सिकिम , मध्य प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, दादरानगर व हवेली , दमनद्वीप , चंडीगढ़, हरियाणा , जम्मू कश्मीर, उतराखंड , यूपी, और लद्दाख शामिल है।