THE NEWS WARRIOR
27 /10 /2022
भाजपा ने चुनावी रैलियों के लिए हाईकमान की स्वीकृति के लिए भेजा प्रस्ताव
हिमाचल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। हिमाचल प्रदेश भाजपा ने चुनावी रैलियों के लिए प्रस्ताव हाईकमान को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। हाईकमान की स्वीकृति के बाद ही इसे फाइनल कर दिया जाएगा। पार्टी ने 4 से 10 नवंबर के बीच मोदी और शाह की ताबड़तोड़ रैलियां करवाने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री की तीन रैलियां करवाने का फैसला
पार्टी ने प्रधानमंत्री की तीन रैलियां करवाने का फैसला किया है। एक चुनावी रैली मंडी, एक कांगड़ा और एक शिमला संसदीय क्षेत्र में हो सकती है। अमित शाह चार और रैलियां करेंगे। चारों संसदीय क्षेत्रों में एक-एक रैली करेंगे। उन्होंने अब तक इनमें से एक चुनावी रैली सिरमौर जिले में की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार को धार देंगे। वह 20 से 25 चुनावी रैलियां कर सकते हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य केन्द्रीय मंत्री भी हिमाचल प्रदेश आएंगे।
यह भी पढ़े: