सह-पाठ्य क्रियाओं से सराबोर होगा महाविद्यालय का नया सत्र

0 0
Spread the love
Read Time:2 Minute, 41 Second

सह-पाठ्य क्रियाओं से सराबोर होगा महाविद्यालय का नया सत्र

THE NEWS WARRIOR

30/07/21

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं का नया सत्र सहपाठ्य गतिविधियों से सराबोर होगा। आज महाविद्यालय सभागार में सभी गतिविधियों के संयोजकों तथा समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने की।इस बैठक में खेलकूद,सांस्कृतिक गतिविधियों, सामाजिक, रचनात्मक,पर्यावरण समिति,एनसीसी, एनएसएस ,रोवर एंड रेंजर्स नैक,आइक्यूएसी गतिविधियों के बारे में विस्तृत मंथन हुआ। इस बैठक का आयोजन महाविद्यालय की सभी गतिविधियों के समन्वयक प्रो. सुरेश शर्मा ने किया।जिसमें रूसा कोऑर्डिनेटर डॉ नित्तम चन्देली, यूजीसी सेल तथा आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो.विनोद शर्मा तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों प्रो.प्रित्तम लाल, प्रो.पी .एल .जनेऊ, डॉ. बच्चन सिंह डा. प्रवीण रणौत,डा.ज्योति प्रभा प्रो.नीलम शर्मा तथा सभी प्राध्यापकों ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में सत्र 2021-2022 के लिए कोविड-19 की परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए ऑफलाइन या ऑनलाइन गतिविधियों के आयोजन पर गहन चर्चा हुई तथा सभी समितियों के संयोजकों को सत्र में कम से कम दो गतिविधियों के आयोजन का निर्देश दिये गये।प्राचार्य प्रो रामकृष्ण ने कहा इन परिस्थितियों में छात्रों से निरंतर संपर्क बनाए रखना महाविद्यालय के प्राध्यापकों का कर्तव्य है तथा दूर संचार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा उनके साथ संपर्क स्थापित किया जाना चाहिए। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वे भी विभिन्न माध्यमों के द्वारा अपनी विभिन्न गतिविधियों के प्राध्यापकों से संपर्क में रहें ताकि महाविद्यालय में गतिविधियों का आयोजन हो सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

महंगे दामों पर लीज पर लिया हेलीकॉप्टर, 1 महीने में हो गया खराब, जांच तो होनी चाहिए: राठौर

Spread the loveहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हाल ही में लिया गया हेलीकॉप्टर एक माह में ही खराब हो गया है। इस बात पर विपक्ष उन्हें  घेरने लगा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर है दिल्ली दौरे पर जाने से पहले यह सूचना […]

You May Like