आजादी केअमृत महोत्सव आयोजन के तहत हिमाचल के 14.83 लाख घरों में लहराएगा तिरंगा

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 43 Second

THE  NEWS  WARRIOR
19 /07 /2022

सरकारी वेबसाइटों पर 22 जुलाई से राष्ट्रीय ध्वज दिखाई देना अनिवार्य 

शिमला:

 हिमाचल प्रदेश में 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा. प्रदेश के 14.83 लाख घरों के अलावा सरकारी इमारतों, शैक्षणिक संस्थानों व निजी संस्थानों में आम जनता की भागीदारी से राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. सभी जिलों के डीसी व एसपी के साथ वर्चुअल माध्यम से मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के गठन के 75 साल के आयोजन और विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए.

13 से 15 अगस्त तक  फहराया जाएगा तिरंगा

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी 14.83 लाख घरों, अधिकारिक भवनों, शैक्षणिक संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों में जन भागीदारी से 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाए.मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव में तिरंगे को सम्मान प्रदान करने के मकसद से हर घर तिरंगा अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों की सहभागिता तय की जाएगी. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह, युवक मंडल, महिला मंडल और अन्य गैर सरकारी संगठनों को विस्तृत स्तर पर शामिल किया जाना चाहिए. सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए.

सरकारी वेबसाइटों पर 22 जुलाई से राष्ट्रीय ध्वज दिखाई देना अनिवार्य 

 सभी जिलों के डीसी के पास राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित किया जाए, इसके लिए अधिकारी काम करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी सरकारी वेबसाइटों के होम पेज पर 22 जुलाई से राष्ट्रीय ध्वज दिखाई देना चाहिए. नागरिकों को भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

विशेष अभियान शुरू करने के दिए निर्देश 

 मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से 30 सितंबर तक लोगों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव नाम से एक नई पहल की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने टीके की पहली और दूसरी खुराक लगाने में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसलिए राज्य को एहतियाती खुराक लगाने में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने उपायुक्तों को टीकाकरण की एहतियाती खुराक लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षण संस्थानों में भी विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए और इस संबंध में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना चाहिए. मीटिंग में सीएस आरडी धीमान सहित अन्य आला अफसर मौजूद रहे।

 

 

 

 

यह भी पढ़े:-

किन्नौर में समदो बॉर्डर पर फटा बादल,-काजा एन एच बंद

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानवता के पुजारी थे नेल्सन मंडेला -डाॅ.राजेश के चौहान

Spread the love   THE NEWS WARRIOR 19 /07 /2022 एक व्यक्ति जिसके विचारों को 67 वर्षों तक नज़र अंदाज़ कर दरकिनार किया गया, उसे डराया-धमकाया गया, अमानवीय यातनाएं दी गईं, देशद्रोही करार दिया गया लेकिन फिर भी वह अडिग, अविचलित, अनवरत अपने मार्ग पर चलता रहा और एक दिन […]

You May Like