कांगड़ा को हरा ऊना बना चैंपियन,बिलासपुर क्रिकेट मैदान में टी-20 प्रतियोगिता सम्पन्न
हिमाचल क्रिकेट संघ के महासचिव सुमित शर्मा पहुंचे बतौर मुख्यातिथि
The News Warrior
बिलासपुर, 28 सितंबर 2021
हिमाचल में चल रही अंतरजिला सीनियर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिलासपुर के लुहणु क्रिकेट मैदान में मंगलवार को कांगड़ा और उना के मध्य खेला गया। जिसमें उना ने कांगडा को 8 विकेट से हराकर हराकर खिताब को अपने नाम किया। समापन अवसर पर एचपीसीए के महासचिव सुमित ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेताओं केा पुरस्कार बांटे। मंगलवार सुबह कांगड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने नौ विकेट गंवाकर 95 रन जोड़े। जिसमें मनी शर्मा ने दस, हर्ष जसवाल ने 19 और चाहत मल्होत्रा ने सर्वाधिक 39 तथा अंकुश ने 21 रन बनाए। इस टीम में साव्या सेठ, आकाश
वशिष्ठ तथा सुकृत शर्मा शून्य पर आउट हुए जबकि सिद्धांत, रितविज ने एक-एक और अपूर्व वालिया ने दो रन बनाए। उना की ओर से सिद्धार्थ और रितिक कालिया ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि अंकुश और अमित को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उना की टीम ने यह लक्ष्य दो विकेट गंवाकर 15.2 ओवरों
में पूरा कर लिया। उना की ओर से अंकित कलसी ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि अंकुश बैंस ने 52 तथा प्रियांशु ने नाबाद 29 व नितिन ने चार रन बनाकर मैच
को अपनी ओर किया। कांगड़ा टीम की ओर से सुकृत और चाहत को एक-एक विकेट पर संतोष करना पड़ा। विजेता टीम को एचपीसीए की ओर से रनिंग ट्राॅफी और एक लाख रूपए नकद तथा उपविजेता कांगडा को 75 हजार और ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर प्रेम कुमार, महेंद्र सांख्यान, बरजिंद्र शर्मा, अनूप विज, कुलदीप चंदेल, अनुजपाल दास, योगेंद्र पुरी, जितेंद्र जंवाल, आरके रघु, कर्ण चंदेल, सतीश ठाकुर, नमन सांख्यान, जितेंद्र ठाकुर, मनीष गर्ग, कमल महाजन, शकुन सैणी, सरित शर्मा, विजय सोनी आदि मौजूद रहे।