दिल्ली
दिल्ली सीमाओ पर जारी किसान आन्दोलन को देखते हुए बीते दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 9 बजे देश के लोगो को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापिस लेने की घोषणा कर दी थी |जिसके बाद नरेंद्र मोदी के इस फैसले सियासत जारी है .तथा इसके साथ ही विपक्ष पार्टी की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है|
परन्तु इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर लखीमपुर खीरी कांड में पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है .उन्होंने पीएम मोदी से लखीमपुर खीरी कांड में मरने वाले तथा पीडितो को न्याय दिलाने की मांग की है |साथ ही उन्होंने लखीमपुर कांड में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा को बचाने और राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया है| तथा उनके साथ मंच साझा न करने की मांग की है |