The news warrior
6 अप्रैल 2023
शिमला : हिमाचल उच्च शिक्षा विभाग ने 2022-23 के लिए छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार ग्रीष्मकालीन स्कूलों में रिजल्ट के एक अप्रैल से 4 अप्रैल तक चार दिन की छुट्टियों के बाद 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन का मानसून ब्रेक होगा । इसके साथ ही दीपावली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार दिन का फेस्टिवल ब्रेक होगा। वहीं लोहड़ी के लिए 6 दिन का विन्टर ब्रेक मिलेगा । लोहड़ी के लिए दो दिन पहले और तीन दिन बाद ब्रेक होगा। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पूरे सत्र में कुल 52 छुट्टियां होंगी।
यह भी पढ़ें : दाखिला लेकर माँ के साथ लौट रही 4 साल की बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, मौत
दशहरे के लिए कुल्लू के स्कूलों में दिन 10 दिन की छुट्टियां
वहीं, कुल्लू जिला में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 दिन की मानसून ब्रेक होगी। दशहरे के अगले दिन 10 दिन की छुट्टियां होंगी । दिवाली से एक दिन पहले और एक दिन बाद दो छुट्टियां होंगी। 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक 17 दिन की विंटर ब्रेक होगी। लाहौल स्पीति जिला में 17 जुलाई से 27 अगस्त तक 42 दिन की छुट्टियां रहेंगी। दशहरे के एक दिन पहले से 10 दिन की छुट्टियां होंगी।
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ध्वजारोहण कर मनाया भाजपा का 44वां स्थापना दिवस
शीतकालीन स्कूलों में 6 दिन की होगी मानसून ब्रेक
शीतकालीन स्कूल में किन्नौर, पांगी और भरमौर में 1 जनवरी से 15 फरवरी तक 46 दिन की विंटर ब्रेक के बाद 22 जुलाई से 27 जुलाई तक 6 दिन की मानसून ब्रेक होगी। अन्य शीतकालीन स्कूलों में 22 जुलाई से 27 जुलाई तक मानसून ब्रेक होगी। दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक 4 दिन की छुट्टियां होंगी। 1 जनवरी से 11 फरवरी तक विंटर ब्रेक होगी।