THE NEWS WARRIOR
15/12/2022
भारत ने गुरुवार को ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ की जा रही कथित ज़्यादती को लेकर एक फ़ैक्ट-फ़ाइंडिंग मिशन गठित करने के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के प्रस्ताव पर वोटिंग से हिस्सा नहीं लिया.
16 सितंबर से ईरान में हिजाब ना पहनने को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन
16 सितंबर से ईरान में हिजाब ना पहनने को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब ईरान भर में फैल चुके हैं, और सुरक्षाबलों की ओर से प्रदर्शनकारियों पर भारी बल प्रयोग की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. ईरान में सार्वजनिक तौर पर मौत की सज़ा देने के भी दो मामले सामने आए हैं| ये सब कुछ शुरू हुआ एक 22 साल की महिला महसा अमीनी की मौत से. अमीनी को ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने ‘हिजाब ठीक से ना पहनने’ के कारण गिरफ़्तार कर लिया और हिरासत में ही उनकी मौत हो गई.
16 देशों ने वोटिंग में भाग नहीं लिया
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, गुरुवार को हुए संयुक्त राष्ट्र सत्र में जर्मनी और आइसलैंड ने फ़ैक्ट-फ़ाइंडिंग मिशन गठित करने का प्रस्ताव लाया जिसका अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जापान सहित 25 देशों ने समर्थन किया. छह देशों – चीन, पाकिस्तान, क्यूबा, इरिट्रिया, वेनेज़ुएला और आर्मेनिया ने इसका विरोध किया, जबकि 16 देशों ने वोटिंग में भाग नहीं लिया और भारत उनमें से एक था.
यह भी पढ़े: