हिमाचल में आठ जिलों के उपायुक्तों समेत 43 अधिकारियों तबादला कर किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

0 0
Spread the love
Read Time:8 Minute, 0 Second

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : आठ जिलों के उपायुक्तों समेत 43 अधिकारियों का तबादला

THE NEWS WARRIOR

शिमला 22 जून

हिमाचल में 14 आईएएस अधिकारी व दो एचपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की ओर से तबादला व तैनाती आदेश जारी किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद देर रात सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। आठ जिलों के उपायुक्तों (डीसी) समेत 43 आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए गए।

 

एमडी एनएचएम रहे डॉ. निपुण जिंदल को सूबे के सबसे बड़े जिले कांगड़ा का उपायुक्त बनाया गया है।

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग के साथ एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम लगाया गया है।

निदेशक महिला एवं बाल विकास रही कृतिका कुलहरी को डीसी सोलन,

श्रमायुक्त रहे नीरज कुमार को डीसी लाहौल स्पीति,

निदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक को डीसी किन्नौर,

सचिव पब्लिक सर्विस कमीशन आशुतोष गर्ग को डीसी कुल्लू,

निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राम कुमार गौतम को डीसी सिरमौर और

डीसी लाहौल स्पीति रहे पंकज राय को उपायुक्त बिलासपुर लगाया गया है।

विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान अरिंदम चौधरी मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी के नए उपायुक्त होंगे।

डीसी कांगड़ा रहे राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग के साथ एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम और

डीसी बिलासपुर रहे रोहित जमवाल को नया श्रम आयुक्त बनाया गया है।

अमित कश्यप पर्यटन, यूनुस संभालेंगे आबकारी कराधान
कार्मिक विभाग की ओर से देर रात जारी आदेश में कई बड़े बदलाव देखने को मिले।

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रहे विनय सिंह को निदेशक आयुर्वेद और उनकी पत्नी व पर्यटन विकास निगम की एमडी कुमुद सिंह को एमडी कौशल विकास निगम के साथ हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम का एमडी लगा दिया है। प्रधान सचिव लोक निर्माण शुभाशीष पांडा को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सचिव मुख्यमंत्री देवेश कुमार को सामान्य, सचिवालय प्रशासन के साथ एमडी विद्युत निगम,

राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर को राज्य परियोजना निदेशक जीरो बजट  प्राकृतिक खेती का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

वहीं, एमडी विद्युत निगम रहे अमित कश्यप को निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन व एमडी पर्यटन विकास निगम, बिजली बोर्ड के निदेशक वित्त कैप्टन जेएम पठानिया को एमडी हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम, विशेष सचिव शिक्षा राखिल काहलों को निदेशक महिला एवं बाल विकास, एमडी सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन मानसी सहायक ठाकुर को एमडी सामान उद्योग निगम और आबकारी एवं कराधान आयुक्त रहे रोहन चंद ठाकुर को एमडी हिमाचल प्रदेश वित्त निगम लगाया गया है। डीसी सिरमौर रहे डॉ. राज कृष्ण परूथी को विशेष सचिव कृषि के साथ निदेशक कृषि का अतिरिक्त कार्यभार, सीईओ बीबीएनडीए विनोद कुमार को एमडी हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, निदेशक पर्यटन यूनुस को आबकारी एवं कराधान आयुक्त, निदेशक हिपा चंद्र प्रकाश वर्मा को विशेष सचिव कार्मिक के साथ विशेष सचिव जनजाति विकास और आयुक्त विभागीय जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

विशेष सचिव कार्मिक रहे अमरजीत सिंह अब विशेष सचिव वित्त के साथ निदेशक ट्रेजरी अकाउंट्स व लॉटरी का कार्यभार  संभालेंगे। उपायुक्त मंडी ऋगवेद मिलिंद ठाकुर को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज रहे ललित जैन को एमडी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन व निदेशक अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक दिव्यांग सशक्तिकरण विवेक भाटिया को हिपा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। विशेष सचिव ऊर्जा गोपाल चंद को विशेष सचिव उद्योग का अतिरिक्त कार्यभार, डीसी सोलन रहे कल्याण चंद को निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति के साथ एमडी हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का जिम्मा सौंपा गया है।

डीसी कुल्लू रही डॉक्टर रिचा वर्मा को सीईओ बीबीएनडीए, निदेशक आयुर्वेद देवेंद्र कुमार रतन को सचिव हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन, डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा को एमडी एनएचएम, पावर कारपोरेशन के निदेशक कार्मिक एवं वित्त मनमोहन शर्मा को निदेशक शहरी विकास के साथ सीईओ शिमला स्मार्ट सिटी, एडीसी शिमला अपूर्व देवगन को सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एडीसी चंबा मुकेश रेपसवाल को निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ एमडी राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम,  एडीसी सिरमौर डॉ प्रियंका वर्मा को पावर कॉरपोरेशन में निदेशक कार्मिक एवं वित्त अतिरिक्त, एडीसी सोलन अनुराग चंद्र को विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान व पीडब्ल्यूडी के साथ निदेशक एस्टेट्स लगा गया है। चाइल्ड केयर लीव से लौटीं आईएएस सोनाक्षी सिंह तोमर को एडीसी सिरमौर, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल को एडीसी सोलन, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह को एडीसी कुल्लू, एसडीएम सलूनी किरण भड़ाना को एडीसी शिमला और एसडीएम मंडी निवेदिता नेगी को एडीसी चंबा लगाया गया है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

सभी बाजार, मॉल, दुकानें आदि रात 8 बजे तक खुले रहेंगे : उपायुक्त  

Spread the love सभी बाजार, मॉल, दुकानें आदि रात 8 बजे तक खुले रहेंगे : उपायुक्त  बिलासपुर 24 जून- कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए उपायुक्त एवं चेयरमेन जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण रोहित जम्वाल ने आपदा प्रबन्धन एक्ट की धारा 34 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए […]

You May Like