0
0
Read Time:1 Minute, 6 Second
छत से दून सड़क 13 से 25 अप्रैल तक रहेगी बंद पढ़ें खबर में कौन सी सडक का करें उपयोग
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 12 अप्रैल –
जिला दण्डाधिकारी रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत छत से दून सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते छत से दून सड़क वाहनों के यातायात के लिए 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों के यातायात के लिए सम्पर्क सड़क निहारी-छत बाया बरठीं या निहारी-छत बाया कपाहड़ा को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग करंे।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़ें -: