कोरोना वायरस और महिला का अधिकार

0 0
Spread the love
Read Time:7 Minute, 53 Second

फोटो इन्टरनेट से लिया गया है 

लेखिका  

कौमुदी शर्मा

असिस्टेंट प्रोफेसर सोशियोलॉजी ,गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज घुमारवीं ( हिमाचल प्रदेश )

यह लेखिका के निजी विचार हैं  -: 

कोरोना वायरस और महिला का अधिकार – CORONA VIRUS AND THE PLIGHT OF WOMEN

दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही थी कि अचानक से सबकी लाइफ में एक दम से ब्रेक लग गई जब एक अदृश्य वायरस ने दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन से होते हुए पूरी दुनिया में दस्तक  दे दी I

इस प्रतिस्पर्धा वाले युग में हर कोई कुछ हासिल करने की दौड़ लगा रहा  था  I  कोई तीन वक्त की रोटी की जुगत में लगा था तो कोई अरबपति बनने की दौड़ में शामिल थे I सिर्फ इतना ही नहीं इस दौड़ में हम में से बहुत से लोग कठोर और कठिन वास्तविकताओं  से दूर भागने में व्यस्त थे I इस महामारी से पहले हम उन रास्तों का अनुसरण कर रहे थे, जिससे जिन्दगी आसनी से चलती है और अपने आपको बचाया जा सकता था I परन्तु जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई पूरी दुनियां अस्त व्यस्त हो गई एक अजीब सी घुटन के साथ I

 

लॉकडाउन में अगर सबसे ज्यादा किसी वर्ग ने परेशानी झेली है तो वो था महिला वर्ग जो पहले से समाज में प्रताड़ित होता रहा है I इस लॉक डाउन के लगने से उनकी मानो जैसे जीने की आजादी ही छीन गई I लॉकडाउन से पहले महिलाऐं उन वास्तविकताओं से अनिभिज्ञ थी,जो लॉक डाउन में शुरू हुई थी चाहे वो फिर कामकाजी महिलाऐं हो या घरेलू जो अपनी समस्याओं पर किसी मनोचिकित्सक से सलाह लेती थी,या फिर अपनी सहेलियों को अपनी परेशानियां बताती थी, या कुछ घंटे अकेले गुजराती थी I उन सब का भ्रम लॉकडाउन में टूट गया जब उनको घर के अन्दर मानसिक और शरीरिक हिंसा का सामना करना पड़ा I

 

सबसे दुखी यही था कि इस अवधि में उन्हें  उनके साथ रहने को मजबूर होना पड़ा जो उनसे पहले से ही दुर्व्यवहार करते थे I डब्ल्यूएचोओ (WHO) की रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय क़ानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA), द इंडियन एक्सप्रेस,अलजजीरा ,द वीक और द इकनोमिक टाइम्स के सर्व के अनुसार लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामलों में नाटकीय उछाल आया है I बहुत से परिवारों ने लॉक डाउन की भड़ास महिलाओं की मानसिक और शारीरक प्रताड़ना देकर निकाली I लॉकडाउन से बदली जीवनशैली,नौकरी का जाना या फिर काम का बोझ बढ़ना इन सभी का कसूरवार महिलाओं को ही समझा गया और उन पर ही इसकी खीज निकाली गई I

 

कामकाजी महिलाओं की स्थिति भी कम दयनीय नहीं थी I एक तो वर्क फ्रॉम होम से ऑफिस के काम का बोझ बढ़ गया था ,दूसरा घर के सदस्य इस लॉकडाउन को छुटियों की तरह ले रहे थे और उनकी सारी जरूरतें पूरी करनी पड़ रही थी I महिलाऐं अपने साथ सोशल और फिजिकली डिसटेन्सिंग के पालन ना होने की बातें भी  किसी से शेयर नहीं कर सकती थी I खुल फोन पर  किसी से बात तक नहीं पति थी I जिस वजह से तनाव और अवसाद के मामलों में बढ़ोतरी हुई I

 

लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के कई मामले दर्ज किए गए परन्तु ज्यादातर महिलाओं ने चारदीवारी में बंद होने की वजह से चुपी साध ली थी I अपनी व्यथा किसको सुनाएँ किसको फोन करें चारदीवारी के अंदर हो रही घरेलू हिंसा और वायरस दोनों के डर से चुपचाप सहती रहीं और आंसू बहाती रही I हालाँकि कई राज्यों ने घरेलू हिंसा को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे परन्तु आज भी एक सवाल यही मेरे दिमाग में कौंध रहा है कि कैसे एक घरेलू हिंसा की शिकार उसके साथ चारदीवारी में रह सकती हैं जिसके खिलाफ़ एक फोन करने से भीं डर लगता है I आज भी  21वीं सदी में  महिलाऐं अपने अधिकारों से वंचित हैं I

यह भी पढ़ें -: राष्ट्रीय शिक्षा नीति: महत्त्व व चुनौतियाँ

यह आर्टिकल आप इंग्लिश में भी पढ़ सकतें

CORONA VIRUS AND THE PLIGHT OF WOMEN

 

Suddenly a fast moving life came to a complete halt and all this happened because of an invisible virus. In this competitive world everyone was busy running a race to achieve something; something that ranged from procuring three meals a day to being a big billionaire. Not just that, in this race many of us were busy escaping realities- the harsh and hard realities. Before the pandemic hit us there were various escape routes available to us to divert our attention but as the lockdown (a word that itself sounds suffocating) was announced, our lives became topsy-turvy.

Women who were already marginalized became an even more marginalized section of our patriarchal society. Before the lockdown, women fled from a few realities by either working somewhere, going out, joining various classes, consulting a psychiatrist or just by spending a few hours at home in solace all by themselves. Here I speak of women who were going through various kinds of mental and/or physical violence at home. But sadly, during this unfortunate period, the abused were forced to stay with their abusers.

According to the reports from W.H.O., National Legal Services Authority (NALSA), The Indian Express, Aljazeera, The Week and The Economic Times, there was a dramatic surge in domestic violence cases. All that pent-up frustration in families was vent out on women in the form of mental and physical torture. Frustrations of a changed lifestyle, lost jobs, increased workload etc. were all taken out on women.

Working women’s condition was no less pitiable. They were having a hard time fulfilling the demands of their workplace and catering to the needs of each and every family member at the same time as many individuals of the family treated lockdown as a vacation. This just aggravated their problems. Moreover, the absence of house help only added insult to injury.

The distancing, social or physical did not let women share their problems with anyone. It was also noticed that there was a steep rise in cases of post traumatic stress and depression in women. Many cases were registered during the lockdown period but at the same time, a considerable number of women wept silent tears as they could not go out or make a call to register their case; because yes, they were locked!

Caged in the four walls of their house, many innocent souls faced the worst of torture and abuse; I can’t even begin to imagine how both the infamous virus and their own “home” must have haunted them.

Though the governments of various states have provided helpline numbers to help the victims of domestic abuse, yet the same question occupies my mind: “How can someone living with her abuser in confinement within the four walls of concrete, dare to make a call?”

यह भी पढ़ें -: फिल्म इन्डस्ट्री में सक्रिय माफिया तो राजनीति क्षेत्र भी नहीं माफिया से अछूता !

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका मिलेगा 17500 मासिक तक वेतन

Spread the loveसंतोषी प्राइवेट आई.टीआई  घुमारवीं में रोजगार पाने का सुनहरा मौका  बिलासपुर जिला के घुमारवीं में स्थित संतोषी प्राइवेट प्राइवेट आई.टी.आई दकड़ी चौक घुमारवीं के कैंपस (Campus) में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है ! गुजरात की कम्पनी सुजुकी मोटर ने आई.टी.आई पास विभिन्न ट्रेड्स में (फिटर मैकेनिक ,टर्नर, […]