कंगना रनौत के बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहीं ये बात
शिमला : पदम श्री मिलने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत की भारत को आजादी भीख में मिली संबंधी बयान पर अब वक्त को मिले पदम श्री सामान को वापस लेने की मांग कर रहा है। कांग्रेस के नेताओं के बयान को देशद्रोह करार दे रहे हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने तो कंगना को गिरफ्तार करने की मांग की है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की 24 सेकंड की एक क्लिप वायरल हुई थी जिसमें कंगना रनौत ने कहा था कि ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.’ यह वीडियो कंगना रनौत द्वारा एक निजी चैनल को दिए गए कार्यक्रम की की है जिसमें कुछ लोगों द्वारा उनकी बात का समर्थन भी किया गया.
वही शिमला ग्रामीण के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिए कंगना रनौत पर निशाना साधा है विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा ‘कंगना जी मात्र एक संघ परिवार से संबंधित व्यक्ति का नाम बता दें जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान कुर्बान की थी’.